Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. भाजपा ने आज घोषणा पत्र जारी किया तो कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए सरकार पर हमला किया. कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार को बदहाली के कगार पर पहुंचा दिया.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी भी दी. उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि 23 अक्तूबर को राहल गांधी बिहार के विकास के लिए विजेन लेकर आ रहे हैं जिसे जनता तक जरूर पहुंचाएं. इसके बाद उनके निशाने पर सीएम नीतीश आए. उन्होंने मुख्यमंत्री को ‘फिसड्डीबाबू’ कहकर संबोधित किया और कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बदहाली की कगार पर पहुंचा दिया है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें बिहार की बदहाली के लिए एनडीएस सरकार को दोषी माना है. साथ ही कहा कि नीति आयोग ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 2020 की रिपोर्ट जारी की जिसमें देश के सभी राज्यों का 62 पैमानों पर मूल्यांकन किया गया है. जिसमें लगभग सभी पैमानों पर नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार फिसड्डी साबित हुआ है.
नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सबसे अधिक गरीब हैं, 33.74 % आबादी बीपीएल है, 4 करोड़ 21 लाख लोग बीपीएल हैं,12वीं कक्षाओं में स्कूल छोड़ने वालों की संख्या तकरीबन 40% है, प्रशिक्षित स्कूल टीचर 26 % हैं, बिहार में उच्च शिक्षा में 13.6% है, स्कूलों में शौचालय भी सबसे कम हैं, तकरीबन 8 हजार स्कूलों में शौचालय हैं ही नहीं, 42% बच्चे कुपोषण के शिकार हैं,
महिला मजदूरों को भागीदारी मात्र 2 % मिलती है, 16 से 64 साल के काम की उपलब्धता सबसे कम मात्र 38.2% है, शहरों में ठोस कचरा प्रबंधन नहीं है, 79% लोगो को आवास नहीं मिला है,एलपीजी का इस्तेमाल 50% लोग नहीं कर पा रहे हैं.भाजपा पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर बातों में संभावनाएं तलाशती है. उनके झूठे संकल्प पत्र को कूड़े में फेंक देना चाहिए.
Posted By: Utpal kant
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव