Bihar Chunav 2020 में वोटिंग के चंद दिन पहले कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, जानिए क्या है अंदर की खबर

Bihar election 2020, congress : बिहार के चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस साथ बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस हाईकमान चुनाव के बाद कई बड़े नेताओं के पर कतरने की तैयारी कर रही है. इन नेताओं में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का नाम सबसे आगे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 10:07 AM
feature

Bihar Chunav 2020 : बिहार के चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस हाईकमान चुनाव के बाद कई बड़े नेताओं के पर कतरने की तैयारी कर रही है. इन नेताओं में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का नाम सबसे आगे है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस संगठन में भारी फेरबदल की तैयारी कर रही है. इसके तहत कई नेताओं के पर कतरे जाएंगे. वहीं कई नेताओं को मौका भी मिलने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव के बाद शक्ति सिंह गोहिल सकता दिल्ली और बिहार का प्रभार लिया जा सकता है.

इन नेताओं पर भी असर- शक्ति सिंह गोहिल के अलावा किसान सेल के अध्यक्ष नाना पटोले और ओबीसी सेल के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू को भी पथ से हटाया जाएगा, क्योंकि दोनों राज्य में संवैधानिक पद पर बैठ चुके हैं.

बिहार चुनाव को लेकर आया सर्वे- सामाजिक समीकरणों के अलावा, एक अन्य कारक कोविड-19 महामारी है, जिसमें गठबंधन के लिए अवसरों को बनाने या बिगाड़ने की क्षमता है. हालांकि, चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में लगभग सभी समुदायों के फोर-फिफ्थ वोटर्स ने वोट डालने को लेकर सहमति जतायी (कुल मिलाकर 87 प्रतिशत ने कहा कि वे चुनाव में मतदान करने की पूरी संभावना रखते हैं). मुस्लिम समुदाय के मतदाता, जिन्हें एमजीबी/राजद का पारंपरिक वोटर माना जाता है, उनमें अपेक्षाकृत कम उत्साह पाया गया. कुल 79 प्रतिशत ने कहा कि वे मतदान करने की अत्यधिक संभावना रखते थे.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav : Coronavirus बिगाड़ेगा नीतीश-तेजस्वी का खेल, जानें वोटिंग को लेकर क्या है बिहार के वोटरों का रूख

Posted By : Avinish Kuamar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version