चुनावी मैदान में सरकार के आठ मंत्री
पहले चरण की बात करें तो बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान और प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद भी चुनावी मैदान में उतरे हैं.
पहले फेज के बड़े चेहरे – सीट का नाम
जीतनराम मांझी, पूर्व सीएम – इमामगंज
डॉ. प्रेम कुमार, कृषि मंत्री – गया टाउन
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, शिक्षा मंत्री – जहानाबाद
शैलेश कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री – जमालपुर
जयकुमार सिंह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री – दिनारा
संतोष कुमार निराला, परिवहन मंत्री – राजपुर (सु)
राम नारायण मंडल, राजस्व मंत्री – बांका
विजय कुमार सिन्हा, श्रम मंत्री – लखीसराय
बृजकिशोर बिंद, अनुसूचित जाति/जनजाति मंत्री – चैनपुर
गया टाउन सीट पर दिलचस्प मुकाबला
बिहार सरकार में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की गया टाउन सीट पर कड़ा मुकाबला है. यहां सबसे ज्यादा 27 प्रत्याशी मैदान में हैं. कटोरिया (सु) सीट से सबसे कम पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि, हर सीट पर औसतन 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण में कुल 1,091 नामांकन पत्र वैद्य पाए गए थे. जिसमें 26 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया था. 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो पहले चरण में हर सीट पर औसतन 13 प्रत्याशी मैदान में थे.
Posted : Abhishek.