Bihar election 2020 : महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तय! जानें किसके कोटे से किसे मिलेगा टिकट

पटना : आरजेडी नेतृत्व वाले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फाॅर्मूला करीब-करीब तय हो चुका है़ फाॅर्मूला दो स्तरीय है़ फाॅर्मूले के तहत राजद अपने कोटे से वीआइपी व वाम दलों को सीटें देगा, जबकि कांग्रेस कोटे में निर्धारित सीटों में ही रालोसपा की हिस्सेदारी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2020 7:27 AM
feature

पटना : आरजेडी नेतृत्व वाले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फाॅर्मूला करीब-करीब तय हो चुका है़ फाॅर्मूला दो स्तरीय है़ फाॅर्मूले के तहत राजद अपने कोटे से वीआइपी व वाम दलों को सीटें देगा, जबकि कांग्रेस कोटे में निर्धारित सीटों में ही रालोसपा की हिस्सेदारी होगी.

जानकारों के मुताबिक राजद कोटे से तीनों साम्यवादी दल मसलन सीपीआइ, सीपीएम और भाकपा- माले को सीटें दी जा सकती हैं. दो सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा और कुछ सीटें मुकेश सहनी नेतृत्व वाली वीआइपी दल को दी जायेंगी़

आरजेडी ने अपने ही कोटे से बीएसपी और दूसरे छोटे -छोटे दलों के लिए भी कुछ सीटें रखी हैं, जिन्हें रणनीति के तहत महागठबंधन का हिस्सा बनाया जा सकता है़ इस तरह आरजेडी खुद करीब 130 से 135 सीटों पर उतर सकता है़

महागठबंधन का दूसरे बड़े दल कांग्रेस को अपने कोटे से रालोसपा को संतुष्ट करना है़ राजनीतिक जानकारों के मुताबिक दोनों बड़े दलों में इस बात पर सहमति है कि सीट का आवंटन का आधार दलों के पास विधानसभा क्षेत्र विशेष में उम्मीदवारी योग्य चेहरा होना चाहिए़

अगर किसी भी दल के पास क्षेत्र विशेष में जाना -पहचाना चेहरा नहीं है, तो उसे किसी भी सूरत में टिकट नहीं दिया जायेगा़ इस सिद्धांत के आधार पर कैडर शून्य पार्टियां राजद या कांग्रेस से मोलभाव करने की स्थिति नहीं हो पायेंगी़

महागठबंधन के सूत्रधार लालू प्रसाद ने इस फाॅर्मूले को ही सीट बंटवारे का आधार बनाया है़ दरअसल राजद सुप्रीमो का मानना है कि आर -पार की लड़ाई में सिर्फ उम्मीदवार अहम होगा़ इधर, राजद सूत्रों ने दो टूक खंडन किया कि उनकी पार्टी से असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी एआइएमआइएम से कोई बात हुई है़ राजद सूत्रों के मुताबिक ऐसा संभव ही नहीं है़

posted by ashish jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version