Bihar Election 2020: सीएम नीतीश कुमार आज सात जनसभाओं को करेंगे संबोधित, देखें पूरा शेड्यूल
Bihar Election 2020, CM Nitish Rally Schedule, Timing: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी और मधेपुरा जिले में सात जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा उच्च विद्यालय का मैदान, जारंग, प्रखंड-गायघाट में होगी.
By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2020 7:23 AM
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी और मधेपुरा जिले में सात जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा उच्च विद्यालय का मैदान, जारंग, प्रखंड-गायघाट में होगी.
दूसरी सभा उच्च विद्यालय का मैदान, तारालाही, प्रखंड-बहादुरपुर, तीसरी सभा मध्य विद्यालय का मैदान, अरेर, प्रखंड-बेनीपट्टी में होगी. चौथी सभा उच्च विद्यालय का मैदान, गंगौर हरलाखी, प्रखंड-गंगौर, पांचवी सभा उच्च विद्यालय का मैदान, बाबूबरही, प्रखंड-बाबूबरही, छठी सभा धनिक लाल मंडल उच्च विद्यालय का मैदान, पिपरौल, प्रखंड-लौकहा और सातवीं सभा मवेशी हाट मैदान, सिंघेश्वर, प्रखंड-सिंघेश्वर में होगी. इसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए सड़क मार्ग से मधेपुरा स्थित कैंप आवास जायेंगे.
यह जानकारी जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने सोमवार को दी है. उन्होंने निश्चय संवाद सभा के दौरान पार्टी नेताओं को कोरोना को लेकर जरूरी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया गया है.