Bihar election 2020 : जदयू एक अक्तूबर से बड़े स्तर पर शुरू करेगा चुनाव अभियान

पटना : जदयू एक अक्तूबर से बड़े स्तर पर चुनावी अभियान शुरू करेगा. इसके तहत राज्य से लेकर बूथ स्तर तक आम मतदाताओं तक नीतीश सरकार के पिछले 15 साल के कामकाज और अगले पांच साल में होने वाले कामकाज की जानकारी दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2020 12:36 AM
feature

पटना : जदयू एक अक्तूबर से बड़े स्तर पर चुनावी अभियान शुरू करेगा. इसके तहत राज्य से लेकर बूथ स्तर तक आम मतदाताओं तक नीतीश सरकार के पिछले 15 साल के कामकाज और अगले पांच साल में होने वाले कामकाज की जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही हर जिले में दलित महादलित सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी रूपरेखा बनायी जा चुकी है. इसकी अगुआई भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी करेंगे.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस समय भी राज्य के सभी बूथों में स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार जारी है. एक अक्तूबर से उसका विस्तार कर दिया जायेगा. साथ ही चुनाव प्रचार अभियान संगठित रूप से चलाया जायेगा. इसके लिए पार्टी ने अपने सभी प्रकोष्ठ स्तर के नेताओं को जनसंपर्क की जिम्मेदारी दी है.

सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों पार्टी की बैठक में अक्तूबर के पहले सप्ताह में सभी जिलों में जदयू का दलित-महादलित सम्मेलन करने का निर्णय हुआ था. वहीं, 25 अक्तूबर से तीन नवंबर तक प्रमंडल स्तरीय दलित-महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन करने का प्रस्ताव है.

इन सम्मेलनों के माध्यम से जदयू प्रखंड, पंचायत, बूथ और टोला स्तर के साथियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार द्वारा दलित-महादलित के लिए किये गये कार्यों की जानकारी पहुंचायेगी. इसके साथ ही अति पिछड़ों और पिछड़ों के लिए भी सम्मेलन किये जाने की चर्चा चल रही है.

posted by ashish jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version