Bihar Election 2020: जीतन राम मांझी की पार्टी को मिला नया चुनाव चिह्न, अब कड़ाही को लेकर घर- घर दस्तक देगा हम…

पटना़: पार्टी के चुनाव चिह्न (सिंबल ) कड़ाही को हर मतदाता पहचान जाये इसके लिए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा राज्यभर में अभियान चला रहा है. कार्यकर्ता घर- घर दस्तक दे रहे हैं. प्रभाव वाले क्षेत्रों में प्रचार- प्रसार के लिए संगठन के बड़े- बड़े पदाधिकारियों को लगाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2020 7:41 AM
feature

पटना़: पार्टी के चुनाव चिह्न (सिंबल ) कड़ाही को हर मतदाता पहचान जाये इसके लिए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा राज्यभर में अभियान चला रहा है. कार्यकर्ता घर- घर दस्तक दे रहे हैं. प्रभाव वाले क्षेत्रों में प्रचार- प्रसार के लिए संगठन के बड़े- बड़े पदाधिकारियों को लगाया गया है.

हम को अगस्त 2015 में चुनाव चिह्न टेलीफोन आवंटित किया गया था. पिछले दो – दो चुनावों में चार फीसदी वोट नहीं मिलने और कम -से- कम दो उम्मीदवार नहीं जीतने के कारण चुनाव आयोग ने इस चुनाव चिह्न को रद्द कर दिया था. हम ने नये चुनाव चिह्न के रूप में कप- प्लेट का अनुरोध किया था. आयोग ने सिंबल के रूप में कड़ाही दी है. पार्टी अपने इस नये सिंबल को लेकर कार्यकर्ताओं को घर- घर भेज रही है. एक लाख से अधिक पंफलेट छपवाये गये हैं. इनको वितरित किया जा रहा है. वर्चुअल तरीके से भी प्रचार- प्रसार किया जा रहा है.

कड़ाही सिंबल बहुत अच्छा है. गरीब – अमीर सभी इसका उपयोग करते हैं. यह टेलीफोन से अधिक लाभकारी होगा. संगठन में, वचुअर्ल मीटिंग के जरिये लोगों से संपर्क किया जा रहा है. पार्टी जिन- जिन क्षेत्रों में चुनाव लड़ सकती है वहां कड़ाही चिह्न की लाखों प्रतियां छपवाकर वितरित करायी जा रही हैं.

जीतन राम मांझी, अध्यक्ष

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version