Bihar Election 2020: ‘बिहार में का बा और ई बा’ के बाद अब आया ‘का-किये-हो’, सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा
Bihar Election 2020: बिहार में का बा' और ‘बिहार में ई बा’ इस विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा ये मुद्दा ट्रेंड कर रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2020 3:26 PM
Bihar Election 2020: बिहार की चुनावी बयार सोशल मीडिया पर भी तेजी से बह रही है. ‘बिहार में का बा’ और ‘बिहार में ई बा’ इस विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा ये मुद्दा ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान ‘बिहार में का बा’ और ‘बिहार में ई बा’ के वीडियो वॉर में अब बीच कांग्रेस भी कूद गयी है. कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया ‘का-किये-हो’ का अपनी म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है.
बिहार को घोटालाराज और अव्यवस्थित शासन दिये हो, बिहार की संपदा को लूट लिये हो।
कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया पर एनडीए सरकार के खिलाफ ‘का-किये-हो’ अभियान की शुरुआत की. बिहार में चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर ‘बिहार में का बा’ से विपक्ष ने नीतीश सरकार से सवाल किये थें तो इसके जवाब बीजेपी ने ‘बिहार में ई बा’ वीडियो जारी कर दिया था. अब कांग्रेस ने इसी अंदाज में गाने के जरिए एनडीए सरकार से गंभीर सवाल पूछे हैं. बता दें कि इस सॉन्ग में घर लौट रहे प्रवासियों , कोरोना के बढ़ते मामले पर सरकार से सवाल पूछा है.
बिहार चुनाव 2020 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया को अपने प्रचार का एक माध्यम बनाया हुआ है. कोरोना काल में हो रहे चुनाव में राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचा रही हैं. बिहार में सोशल मीडिया पर छिड़े वॉर में कांग्रेस ज्यादा आक्रमक दिखायी दे रही है. कांग्रेस फोटो और वीडियो के माध्यम से सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को ‘बिहार में ई बा’ गाना लॉन्च किया था. वीडियो के माध्यम से पार्टी ने बताया है कि एनडीए सरकार ने बिहार में क्या-क्या किया है.