Bihar Election 2020 : भागलपुर में दूसरे चरण का शुरू हुआ नामाकंन, पुलिस ने उठाये ये कदम
Bihar Election 2020 : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार को भागलपुर जिले के पांच विधानसभा में शुरू हो गया.
By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2020 3:29 PM
Bihar Election 2020 : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार को भागलपुर जिले के पांच विधानसभा में शुरू हो गया. दूसरे चरण में भागलपुर, नाथनगर, बिहपुर, गोपालपुर व पीरपैंती विधानसभा का चुनाव होगा. इसे लेकर समीक्षा सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रणव कुमार व एसएसपी आशीष भारती ने प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी दी. डीएम ने कहा कि पहले चरण का चुनाव कहलगांव व सुलतानगंज विस का होगा, जिसके सामान्य व व्यय प्रेक्षक आ चुके हैं. पहले चरण में सुलतानगंज से 18 और कहलगांव से 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भागलपुर प्रशासन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेस में भागलपुर के एसएसपी ने बताया कि 257 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव समर्पित किया गया है. 51 चेकपोस्ट पर जांच की जा रही है. 174 सेक्टर में पुलिस पदाधिकारी इस बात को लेकर गस्त कर रहे हैं कि कमजोर मतदाताओं को कहां-कहां दबाने की कोशिश हो रही है. बॉर्डर राज्यों से समन्वय कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए कार्रवाई की जा रही है. 1557 आर्म्स का सत्यापन किया गया है. सत्यापन नहीं करने पर 20 आर्म्स जमा लिए गए हैं. छह आर्म्स जब्त किए गए हैं. जनवरी से अभी तक 4300 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 20 हजार लीटर शराब जब्त की गई है. चार मिनिगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है.