Bihar Election 2020 : बिहार चुनाव में सबसे गरीब उम्मीदवार है ये नेता, मात्र इतने हजार रु. लेकर उतर गया मैदान में…
Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले करोड़पति प्रत्याशियों के बारे में तो आपने बहुत कुछ सुना होगा. लेकिन जानिए उस प्रत्याशी के बारे में जो ढाई हजार रुपए लेकर चुनाव लड़ने उतरा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 5:42 PM
Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले करोड़पति प्रत्याशियों के बारे में तो आपने बहुत कुछ सुना होगा. लेकिन जानिए उस प्रत्याशी के बारे में जो ढाई हजार रुपए लेकर चुनाव लड़ने उतरा है. पहले चरण के मतदान के पहले एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट आयी है. धन-संपत्ति को लेकर भी इस रिपोर्ट में खुलासे किए गए हैं. जानिए बिहार के सबसे गरीब प्रत्याशियों के बारे में..
ADR ने पहले चरण में 71 सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्रों के आधार पर एक रिपोर्ट जारी की है. पहले चरण में 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इसमें राष्ट्रीय जनता दल के अनंत कुमार सिंह 68 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार बने हुए हैं. चुनावी जंग जीतने में एक सबसे गरीब उम्मीदवार भी है, जिनका नाम रिंकू कुमार है. रिंकू कुमार गया टाउन से लोक जन पार्टी का तरफ से चुनावी मैदान में है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति मात्र 2 हजार 7 सौ रूपये है. इसके बाद कुटुम्बा सीट से शैलेश राही हैं जिनके पास मात्र नौ हजार रूपये हैं.
बता दें कि पहले चरण में 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें से प्रमुख दलों के 150 प्रत्याशी करोड़पति हैं. पहले चरण में तीन ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ रूपये या उससे ज्यादा है. खगड़िया सीट से जेडीयू की विधायक पूनम देवी बिहार विधानसभा की सबसे अमीर विधायक हैं. मोकामा सीट से राजद प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अंनत कुमार सिंह इस चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं.