Bihar Election 2020: औरंगाबाद के चुनावी रैली में तेजस्वी यादव पर फेंकी गई चप्पलें, देखें वीडियो
Bihar Election 2020: राजद नेता तेजस्वी यादव पर मंगलवार को एक चुनवी रैली में हमला करने की कोशिश की गई.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 9:00 PM
Bihar Election 2020 : राजद नेता तेजस्वी यादव पर मंगलवार को एक चुनवी रैली में हमला करने की कोशिश की गई. औरंगाबाद में तेजस्वी यादव के चुनावी रैली के दौरान मंच पर चप्पल फेंका गया. बता दें कि बिहार चुनाव के मद्देनजर तेजस्वी यादव लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज वह औरंगाबाद में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने गये थें, इसी दौरान मंच पर किसी ने चप्पल फेंक दिया.
#WATCH Bihar: A pair of slippers hurled at RJD leader Tejashwi Yadav at a public rally in Aurangabad, today. pic.twitter.com/7G5ZIH8Kku
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को राज्य की राजधानी पटना से लगभग 125 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिले में अपनी पार्टी आरजेडी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने गये थें. इसी दौरान उन्हें निशाना बना मंच पर चप्पल फेंका गया. इस घटना के वीडियो क्लिप में साफ- साफ देखा जा सकता है कि एक चप्पल का उनके पास गिरा वहीं दूसरा चप्पल कहीं और गिरा.
वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि मंच पर बैठे तेजस्वी यादव हाथ में सैनिटाइजर लगा रहे हैं तभी अचानाक कहीं से उनकी तरफ किसी ने चप्पल फेंका. अचानक फेंकी गयी चप्पल में से एक राजद नेता को लगी और दूसरी चप्पल पीछे की तरफ चली गयी. हालांकि तेजस्वी ने इसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया. बता दें कि बिहार चुनाव के मद्देनजर तेजस्वी यादव लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को नौ विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया.