Bihar Election 2020 : रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, बाल बाल बचे केन्द्रीय मंत्री
Bihar Election 2020 : केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) शनिवार को एक हादसे में बाल बाल बचे गये. जानकारी के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री के हेलिकॉप्टर का पंखा तार से टकराकर टूट गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2020 8:52 AM
Bihar Election 2020 : केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) शनिवार को एक हादसे में बाल बाल बचे गये. जानकारी के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री के हेलिकॉप्टर का पंखा तार से टकराकर टूट गया. उनके साथ हेलिकॉप्टर में बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय और संजय झा भी मौजूद थे. हालांकि हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
वही इस हादसे के बाद वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि मैं चुनाव प्रचार के लिए झंझारपुर गया था. मेरे उतरने के बाद हेलीकॉप्टर का रोटर ब्लेड थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने आगे कहा कि मैं बिलकुल ठीक हूं.
I went to Jhanjharpur for an election campaign. Rotor blade of the helicopter that was used during travel was damaged a little after I deboarded it. I am absolutely fine: Union Minister Ravi Shankar Prasad #Biharpic.twitter.com/EGZTgrDOlI
जानकारी के मुताबिक शनिवार को केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव प्रचार के बाद पटना एयरपोर्ट पर पर पहुँचे थें. रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी थें. इन सभी नेताओं के हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद उसके रोटेटर का पंखा फेंसिंग वायर से टकराया गया, जिसके बाद ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ये हादसा पायलट द्वारा हेलिकॉप्टर के पार्किंग के दौरान हुआ.
बाताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर का पंखा एयर पोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य में लगी एस्वेस्टस के ऊपर से जा रही तार से टकरा गया. बता दें कि रविशंकर प्रसाद शनिवार को मधुबनी जिले के लौकहा विधानसभा में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने NDA के प्रत्याशी लक्ष्मेश्वर राय के लिए चुनाव प्रचार किया.