चिराग पासवान की ट्वीट में क्या है?
लोजपा नेता चिराग पासवान ने गुरुवार को ट्वीट में कई बातें कही हैं. चिराग पासवान के मुताबिक पिछली बार लालू यादव के आशीर्वाद से सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और धोखा दिया. इसके बाद रातोंरात पीएम मोदी के आशीर्वाद से दोबारा सीएम बने. ट्वीट में चिराग पासवान ने सवाल किया कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लेकर फिर ना सीएम नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव की शरण में चले जाएं.
बीजेपी को ठगने का लगाया आरोप
खास बात यह है कि चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में बीजेपी-जेडीयू की सीट शेयरिंग पर भी चुटकी ली. साथ ही नीतीश कुमार पर पहले बिहार को ठगने और बाद में बीजेपी को ठगने का आरोप भी लगाया है. अपने ट्वीट में चिराग पासवान जेडीयू पर बीजेपी को कम सीटें देने का आरोप भी लगाते दिखे. चिराग पासवान ने पिछली बार के विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी की सीटें कम करने की बात कही है.
पीएम मोदी की रैली और चिराग…
बड़ी बात यह है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू पर हमलावर हैं. एनडीए गठबंधन से बाहर निकलने के बाद भी चिराग पासवान के दिल में बीजेपी, खासकर पीएम मोदी, के लिए ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ दिखता है. वो लगातार जेडीयू पर हमले कर रहे हैं और बीजेपी के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हैं. अब, पीएम मोदी की रैली के पहले चिराग ने जेडीयू पर बड़ा हमला किया है.
Posted : Abhishek.