तेजस्वी यादव की ट्वीट में क्या है?
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. दूसरी तरफ महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके लिखा ‘आदरणीय नीतीश जी अपनी किसी एक उपलब्धि पर हमसे खुली बहस करें, लोकतंत्र की जननी बिहार से चीफ मिनिस्ट्रियल डिबेट की परंपरा शुरू होनी चाहिए. जनता को डिबेट सुन ऐसा मुख्यमंत्री चुनना चाहिए जो ऊर्जावान, वैज्ञानिक और तार्किक सोच, नई नीति और नई दिशा के साथ नया बिहार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो.’
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले 10 लाख नौकरी देने के वायदे पर भी जवाब दिया. तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार के नौकरी देने के लिए पैसे से जुड़े सवाल पर पलटवार किया.
अमेरिका का प्रेसिडेंशियल डिबेट
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो सबसे प्रमुख कैंडिडेट उभरकर आते हैं. उन दोनों में कई मुद्दों को लेकर पब्लिक के बीच में डिबेट होती है. डिबेट से अमेरिका की जनता और दुनिया से जुड़ी उनकी नीति की जानकारी मिलती है. कुछ सालों से अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट्स के बीच होती रही है. डिबेट में लीड लेने वाले को चुनाव में बढ़त भी मिलती है.
Posted : Abhishek.