Bihar Election 2020 : Chirag के तेवर का असर ! भरे मंच से रक्षा मंत्र का जाप करने लगे Amit Shah के जूनियर मंत्री
Bihar election 2020, Nityanand rai speech : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ राजद के कार्यकर्ता नित्यानंद राय के खिलाफ नारे लगाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हाजीपुर का है, जहां से पहले 4 बार नित्यानंद राय विधायक रह चुके हैं. वहीं एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नित्यानंद राय मंच से रक्षा मंत्र का जाप कर रहे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 10:57 AM
Bihar election 2020 : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai News) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ राजद (RJD News) के कार्यकर्ता नित्यानंद राय के खिलाफ नारे लगाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हाजीपुर का है, जहां से पहले 4 बार नित्यानंद राय विधायक रह चुके हैं. वहीं एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नित्यानंद राय मंच से रक्षा मंत्र का जाप कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग नित्यानंद राय की खूब मजे ले रहे हैं. हालांकि मीडिया से बातचीत में नित्यानंद राय ने कहा है कि जनता मालिक है और जनता से रक्षा की विनती करना कोई गलत कम नहीं है.
क्या है पूरा मामला– दरअसल, नित्यानंद राय बीजेपी के हाजीपुर से प्रत्याशी अवधेश सिंह के नामांकन रैली में पहुंचे थे, जहां राजद कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारे लगाए, जिसके बाद नित्यानंद राय ने मंच से रक्षा की विनती करने लगे. बता दें कि हाजीपुर की सीट नित्यानंद राय की सीट मानी जाती है, इस बार उनके समर्थक अवधेश सिंह खड़े हैं.
बताया जा रहा है कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) के कड़े तेवर के बाद वैशाली का राजनीतिक गणित बदल गया है. ऐसे में नित्यानंद राय के लिए इन इलाकों में पार्टी उम्मीदवारों को जिताने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. गौरतलब है कि वैशाली के दोनों सीट हाजीपुर और वैशाली में लोजपा का कब्जा है.