Bihar Election 2020: बिहार चुनाव रोकने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, मामले में हस्तक्षेप करने से अदालत ने किया इंकार…

Bihar Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव को टालने वाली याचिका को‌ सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मना कर दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इसके लिए चुनाव आयोग के पास जाएं. अभी चुनाव संबंधी कोई अधिसूचना नहीं जारी हुई है, ऐसे में हम कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 12:10 PM
feature

बिहार विधानसभा चुनाव को टालने वाली याचिका को‌ सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मना कर दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इसके लिए चुनाव आयोग के पास जाएं. अभी चुनाव संबंधी कोई अधिसूचना नहीं जारी हुई है, ऐसे में हम कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना के चलते चुनाव को नहीं टाला जा सकता है. कोर्ट ने दायर याचिका के इरादे पर भी सवाल उठाए. कोर्ट ने इस याचिका के इरादे को गलत बताया. वहीं चुनाव को नहीं टालते की भी बात की.

बता दें कि याचिकाकर्ता अविनाश कुमार ठाकुर ने कोरोना काल के दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं कराने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने इसे अब चुनाव आयोग के पाले में दे दिया है. वहीं चुनाव आयोग काफी तेज गति से बिहार चुनाव की तैयारी में लगी हुई है

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version