Bihar Election 2020: पुष्पम प्रिया चौधरी की सबसे बड़ी टेंशन खत्म, EC से मिली खुशखबरी पर कहा- समर शेष है…
Bihar Assembly Election 2020 बिहार चुनाव में कई चेहरों पर नजर है. उसमें Plurals Party की अध्यक्ष Pushpam Priya Choudhary भी शामिल हैं. मंगलवार को पुष्पम प्रिया चौधरी और उनकी पार्टी की बड़ी खुशखबरी आई. Election Commission ने प्लुरल्स पार्टी को मान्यता दे दी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2020 7:51 PM
Bihar Assembly Election 2020 बिहार चुनाव में कई चेहरों पर नजर है. उसमें प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी भी शामिल हैं. मंगलवार को पुष्पम प्रिया चौधरी और उनकी पार्टी को बड़ी खुशखबरी मिली. दरअसल, चुनाव आयोग ने प्लुरल्स पार्टी को मान्यता दे दी है. अरसे से कयास लगाए जा रहे थे कि प्लुरल्स पार्टी को मान्यता नहीं मिलने पर पार्टी के चुनावी अभियान पर ब्रेक लग सकता है.
चुनाव आयोग की चिट्ठी में क्या है?
पुष्पम प्रिया चौधरी ने मंगलवार को चुनाव आयोग की चिट्ठी ट्वीट करके अपनी खुशी जारी की. उन्होंने ट्वीट में मुण्डक उपनिषद की पंक्ति लिखी. इसका मतलब होता है ‘सच अकेले ही जीतता है. सच के मार्ग पर चलने से जीत जरूर मिलती है.’ साथ ही पुष्पम प्रिया चौधरी ने ‘अंतत: अभी समर शेष है’ का जिक्र भी किया. चुनाव आयोग से मान्यता मिलने के बाद प्लुरल्स पार्टी के चुनावी अभियान को धार मिलनी तय है.
अंततः….अभी समर शेष है! "सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः Truth alone triumphs; not falsehood. Through truth, the divine path is spread out" (मुण्डक उपनिषद्)#PositivePoliticsBihar2020pic.twitter.com/Osp1uyHErT
खास बात यह है प्लुरल्स पार्टी लगातार ‘बिहार का खोंयछा’ अभियान चला रही है. इसको लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी का कहना है ‘सभी प्रत्याशी घर-घर जाएं, लोगों से उनका दुख समझें. दुख समझेंगे तभी निदान कर पाएंगे. ड्राइंग रूम की पॉलिटिक्स नहीं करनी है. पॉलिसी मेकिंग में लोगों को शामिल करना है.’ साथ ही हिदायत भी दी है ‘बिहार का खोंयछा लेना न भूलें, तभी कर्ज आजन्म चुकाने के लिए याद रहेगा.’