बिहार चुनाव 2020: पूर्णिया में मतदानकर्मियों की सहूलियत के लिए मतदान के दिन चलेगी रिंग बस सेवा, जानें हर विधानसभा का टाइम शेड्यूल

पूर्णिया में शनिवार 7 नवंबर को बिहार चुनाव 2020 का मतदान होना है. मतदानकर्मियों की सहूलियत के लिए रिंग बस सेवा चलेगी. यह व्यवस्था विधानसभा वार होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार के आदेश पर विधान सभावार सभी मतदान कर्मियों के लिये रिंग बस सेवा का संचालन किया गया है. संचालित रिंग बस सभी सात विधान सभा क्षेत्रों के लिये रंगभूमि मैदान पूर्णिया से संबंधित विधान सभा क्षेत्रों के लिये प्रातः 07.00 बजे से प्रस्थान करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2020 4:50 PM
feature

पूर्णिया में शनिवार 7 नवंबर को बिहार चुनाव 2020 का मतदान होना है. मतदानकर्मियों की सहूलियत के लिए रिंग बस सेवा चलेगी. यह व्यवस्था विधानसभा वार होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार के आदेश पर विधान सभावार सभी मतदान कर्मियों के लिये रिंग बस सेवा का संचालन किया गया है. संचालित रिंग बस सभी सात विधान सभा क्षेत्रों के लिये रंगभूमि मैदान पूर्णिया से संबंधित विधान सभा क्षेत्रों के लिये प्रातः 07.00 बजे से प्रस्थान करेगी.

प्रत्येक दो-दो घंटे के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी बसें

डिसपैच सेंटर पर पहुंचने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय एवं प्रमुख स्थल से गुजरते हुए पुनः उसी रास्ते से वापस रंगभूमि मैदान तक आयेगी. यह बस सेवा प्रत्येक विधान सभा के निर्धारित डिसपैच सेंटर तक प्रत्येक दो-दो घंटे के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी. 07 नवंबर को मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय के लिए आवंटित बस प्रत्येक डिस्पैध सेंटर पर उपलब्ध रहेगी .

बनमनखी विधान सभा हेतु बस रिंग सेवा

बनमनखी विधान सभा हेतु बस रिंग सेवा के तहत प्रस्थान स्थल रंगभूमि मैदान से के. नगर, प्रखंड सरसी तथा मेटेरियल डिस्पैच सेंटर प्रखंड मुख्यालय बनमनखी तक चलेगी एवं पुनः उसी रास्ते से रंगभूमि मैदान तक वापस आयेगी.

Also Read: Lalu Yadav News: बिहार चुनाव परिणाम से पहले जेल से बाहर नहीं आएंगे लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी को अकेले मनाना होगा जन्मदिन
बैसा विधान सभा के लिए रिंग बस सेवा

बैसा विधान सभा के लिए रिंग बस सेवा गुलाबबाग, डगरुआ, बायसी, अमौर होते हुए मैटेरियल डिस्पैच सेंटर, प्रखंड मुख्यालय बैसा तक चलेगी एवं उसी रारते से रंगभूमि मैदान तक वापस आयेगी.

कसबा विधान सभा के लिये रिंग बस सेवा

कसबा विधान सभा के लिये रिंग बस सेवा मैटेरियल डिस्पैच सेंटर, प्रखंड मुख्यालय से जलालगढ एवं उसी रास्ते से रंगभूमि मैदान तक वापस आयेगी. कसबा विधान सभा के लिये रिंग बस सेवा मैटेरियल डिस्पैच सेंटर, प्रखंड मुख्यालय से श्रीनगर एवं उसी रास्ते से रंगभूमि मैदान तक वापस आयेगी.

पूर्णिया सदर विधान सभा के लिये रिंग बस सेवा

पूर्णिया सदर विधान सभा के लिये रिंग बस सेवा लाईन बाजार, खुश्कीबाग, कटिहार मोड़ होते हुए मैटेरियल डिस्पैच सेंटर, प्रखंड मुख्यालय से पूर्णिया पूर्व एवं उसी रास्ते से रंगभूमि मैदान तक वापस आयेगी.

धमदाहा विधान सभा के लिये रिंग बस सेवा

धमदाहा विधान सभा के लिये रिंग बस सेवा मैटेरियल डिस्पैच सेंटर, प्रखंड मुख्यालय बी. कोठी एवं उसी रास्ते से रंगभूमि मैदान तक वापस आयेगी. रुपौली विधान सभा के लिये रिंग बस सेवा बनभाग, मीरगंज, धमदाहा, भवानीपुर होते हुए मैटेरियल डिस्पैच सेंटर, प्रखंड मुख्यालय बैसा एवं उसी रास्ते से रंगभूमि मैदान तक वापस आयेगी.

Posted by: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version