वाहन चेकिंग अभियान के तहत स्कार्पियो से एक लाख रुपया बरामद
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया की चुनाव को देखते हुए सिकंदरा मुख्य चौक पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो से एक लाख रुपया बरामद किया गया. वाहन की जांच के दौरान स्कार्पियो से कांग्रेस प्रत्याशी बंटी चौधरी का प्रचार सामग्री भी बरामद किया गया.
निजी सचिव भी गाड़ी में थे मौजूद
उन्होंने बताया कि वाहन जमुई से अलीगंज की ओर जा रहा था. इसी दौरान मुख्य चौक पर एसएसबी जवानों द्वारा वाहन की तलाशी ली गयी. जानकारी के मुताबिक वाहन पर विधायक बंटी चौधरी के निजी सचिव गुड्डू कुमार भी मौजूद थे. पैसा की बरामदगी के बाद विधायक के निजी सचिव व वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन सवार गुड्डू कुमार से जब्त राशि के संबंध में ब्यौरा मांगा गया है.
Also Read: जदयू सांसद के भतीजे ने खुद को गोली मार की आत्महत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya