Bihar Election 2020 : BJP ने लालू पर हमला किया तेज, मिर्जापुर स्टाइल में वीडियो जारी कर राजद राज की क, ख, ग की दिलाई याद
Bihar Election 2020 : बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा ने एक वीडियो जारी कर लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 4:14 PM
Bihar Chunav 2020 : बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा ने एक वीडियो जारी कर लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है. भाजपा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर उनकी पार्टी के शासनकाल के दौरान राज्य में अपराध का बोलबाला और विकास कार्य नहीं होने को लेकर निशाना साधा है. भाजपा ने बिहार में राजद के 15 वर्षों के शासन काल को लेकर कई सवाल किये हैं.
बिहार की जनता को अब तक है याद, कैसे किया था लालू-राबड़ी राज ने सब बर्बाद।
हत्या, फिरौती, अपहरण और बर्बादी थी चहुंओर, स्तब्ध करनेवाले मौन में गूंजता था गोलियों का शोर।
भाजपा ने सोमवार को ट्वीटर पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि बिहार की जनता को अब तक है याद कि कैसे किया था लालू-राबड़ी राज ने सब बर्बाद किया. वी़डियो में भाजपा ने लालू प्रसाद पर प्रहार करते हुए राजद शासनकाल में 1990 से 2005 के दौरान राज्य में व्याप्त हालात को उजागर किया और उसे “जंगल राज” बताया. भाजपा ने वीडियों में राजद के शासन काल में कानून व्यवस्था से लेकर सूबे में व्याप्त भ्रष्टाचार तक सब पर सवाल उठाये हैं.
वहीं इससे पहले भाजपा नेता नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. भाजपा नेता ने राजद नेता को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं तेजस्वी यादव को किसी भी मुद्दे पर खुली बहस के लिए चुनौती देता हूं और बहस जहां होंगी जहां वह चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह 10 लाख लोगों नौकरी देने के अपने वादे के साथ भ्रम फैला रहे हैं.