इस बार उनके खिलाफ महागठबंधन से कांग्रेस की टिकट पर गुंजन पटेल और जनतांत्रिक विकास पार्टी के टिकट पर भाजपा के बागी कौशलेंद्र कुमार चुनाव मैदान में हैं. 2015 के चुनाव में जदयू के प्रत्याशी रहे श्रवण कुमार ने भाजपा के प्रत्याशी रहे कौशलेंद्र कुमार को 2996 मतों से पराजित किया था. वहीं इस बार लोजपा ने पुराने नेता रामकेश्वर प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है.
स्थानीय जानकारों का कहना है कि अधिकतर प्रत्याशी एक ही जाति कुर्मी से हैं. यह विधानसभा क्षेत्र कुर्मी बहुल आबादी का है. ऐसे में कुर्मी वोटरों के बंटने का अंदेशा है. इसलिये इस बार मुकाबले की रंगत बदली हुई है.
Also Read: Bihar Election 2020: सीएम नीतीश आज पांच जनसभाओं को करेंगे संबोधित, जानें पूरा शेड्यूल
एनडीए जहां अपनी सरकार द्वारा क्षेत्र और राज्य में किये गये विकास के बल पर चुनाव मैदान में है वहीं महागठबंधन सहित अन्य विपक्षी दल बदलाव की बयार बहने की बात कह रहे हैं. हालांकि विपक्षी दल इस चुनाव में भी बेरोजगारी को मुख्य रूप से मुद्दा बनाकर उनकी सरकार आने पर रोजगार देने की बात कह रहे हैं.
Also Read: Bihar Election 2020: तेजस्वी ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्तियों के बारे में दी गलत जानकारी, जानें किसने किया दावा
क्या कहते हैं आंकड़ें
साल- कुल मतदाता -मतदान- वोट प्रतिशत
2000-186719-143145-76.66
2005- 189081- 80979- 42.82
2010- 237359- 120904- 50.94
2015- 283154- 162186- 57.28
Also Read: Bihar Election 2020: जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, सुशील मोदी समेत अन्य नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां आज
Posted By: Sumit Kumar Verma