सिर्फ चुनाव के वक्त ही सोनिया गांधी को याद आता है बिहार, भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने किया पलटवार

बिहार विधान सभा चुनाव 2020, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Nand kishor yadav: बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री दिग्गज भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस अपने कारनामों की वजह से हाशिये पर है. नंद किशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर अपनी फितरत का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2020 9:22 PM
an image

बिहार विधान सभा चुनाव 2020, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Nand kishor yadav: बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री दिग्गज भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस अपने कारनामों की वजह से हाशिये पर है. नंद किशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर अपनी फितरत का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नीति नहीं रह गयी है. वह अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकती है.देश की जनता के साथ- साथ राजनीतिक दलों को भी इससे सचेत रहना चाहिए. इसकी नेता सोनिया गांधी को केवल चुनाव के समय ही बिहार की याद आती है. सोशल मीडिया पर जारी बयान में मंत्री ने कांग्रेस की कथनी और करनी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस किसी को भी ठग सकती है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सिर्फ चुनाव के समय ही बिहार की याद आती है. सच्चाई है कि बिहार के लोगों को कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया. बयान में आगे कहा गया कि आजादी के बाद दशकों तक बिहार में कांग्रेस का राज रहा. लेकिन, कांग्रेस ने बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.

Also Read: NDA से LJP के मोहभंग की खबर को बिहार BJP अध्यक्ष ने किया खारिज, बोले- राम विलास पासवान स्वस्थ होते तो…

सामंतवादी प्रवृत्ति वाली कांग्रेस सरकार में गरीब और गरीब होते गए अमीरी और गरीबी के बीच की खाई लगातार चौड़ी होती गयी. सोनिया गांधी कृषि सुधार बिल पर किसानों को गुमराह कर रही हैं. कम से कम गांधी जयंती पर तो उन्हें सच बोलना चाहिए था.

जनता को गुमराह कर कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है. कृषि बिल का विरोध करनेवाले कांग्रेसी नेताओं को हिम्मत है तो साबित कर बताएं कि कृषि बिल किस तरह किसानों को नुकसान पहुंचाएगा.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: पहली वर्चुअल रैली में सोनिया गांधी का दस मिनट संबोधन, कहा: कुछ लोग ‘भ्रम और भय’ से चला रहे हैं सरकार

Posted By: Utpal kant

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version