अब इस BJP विधायक पर चला चुनाव आयोग का डंडा ! आचार सहिंता मामले में FIR दर्ज

Bihar election update : नरकटियागंज के विधायक विनय वर्मा के समर्थकों की बोलेरो गाड़ी से जब्त कैलेंडर व पर्चा के मामले में विधायक समेत चार लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2020 7:51 AM
an image

Bihar election update : नरकटियागंज के विधायक विनय वर्मा के समर्थकों की बोलेरो गाड़ी से जब्त कैलेंडर व पर्चा के मामले में विधायक समेत चार लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त प्राथमिकी ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल बगहा एक के सहायक अभियंता चंद्रविलास प्रसाद यादव के बयान पर दर्ज की गयी है.

दर्ज प्राथमिकी में विधायक विनय वर्मा, जब्त बोलेरो के चालक व डीके शिकारपुर निवासी बदरी हवारी के पुत्र नुरैन हवारी, शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया पोखरिया निवासी राजकुमार साह के पुत्र उमेश कुशवाहा, रामहृदया साह व साठी थाना क्षेत्र के भगौना निवासी नागा प्रसाद कुशवाहा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

बताते है कि नौ अक्तूबर की दोपहर में रामनगर लौरिया मुख्य पथ के बैकुठंवा देवी माई स्थान के समीप पुलिस व दंडाधिकारी के संयुक्त रूप से चल रहे वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो को जब्त किया गया था. पुलिस द्वारा जब वाहन की तलाशी शुरू की गयी तो वाहन से विधायक के नाम से संबंधित 16 कैलेंडर व 24 पंपलेट मिले. जिसे पुलिस ने आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला मानते हुए गाड़ी जब्त कर लिया और उस पर सवार लोगों को हिरासत में ले लिया. बाद में सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया. जब्त बोलेरो को रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 21 पी 0573 है.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav : अब मुकेश सहनी के वीआईपी को लगा बड़ा झटका! पार्टी के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

Posted By : Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version