प्रदेश कार्यालय से हटकर यहां के गोला रोड स्थित विशेष गेस्ट हाउस में पार्टी के 10 आला नेताओं के साथ मैराथन बैठक दोपहर करीब डेढ़ बजे तक की. भाजपा की इस हाइ-प्रोफाइल बैठक में नयी दिल्ली से आये भाजपा के दोनों प्रमुख नेताओं के अलावा बिहार के 10 प्रमुख नेता मौजूद थे.
इसमें उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत अन्य मौजूद थे. इस तरह 12 नेताओं ने पहले पार्टी स्तर पर पूरजोर मंथन की.
इसके बाद दोपहर करीब दो बजे इसी स्थान पर जदयू के छह प्रमुख नेता इसी गेस्ट हाउस में पहुंचे. इसमें सांसद आरसीपी सिंह, सांसद ललन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, जल संसाधान मंत्री संजय झा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव समेत एक अन्य प्रमुख नेता शामिल थे. इसके बाद भाजपा और जदयू के बीच सीटों को लेकर मंथन देर शाम तक चलता रहा. हालांकि देर शाम तक की बैठक में कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला.
पटना से दिल्ली रवाना हुए भूपेंद्र-देवेंद्र
भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव व देवेंद्र फडऩवीस चार्टर्ड प्लेन से शनिवार की देर रात पटना से दिल्ली रवाना हो गए.
कौन मांग रहा कितनी सीट
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार दिन में जदयू नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद भी एनडीए में सीट शेयरिंग पर साफ रास्ता नहीं निकला है. लोजपा के सामने 27 सीटों का अंतिम प्रस्ताव रखा गया है. परंतु उसने इसमें 17 च्वाइस की सीटें मांगी हैं. यानी वह अपनी पसंद की 17 विधानसभाओं की सीटें चाहता है. इसे लेकर ही मामला जदयू और भाजपा के साथ फंस गया है.
Posted By : Sumit Kumar Verma