बिहार चुनाव 2020 : बीजेपी ने जारी की 35 उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची, जानें कहां से किसे मिला टिकट

BJP Candidates List For Bihar Elections बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को 35 प्रत्याशियों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा इन उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाये जाने के बाद इसे आज जारी कर दिया गया है. गौर हो कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से गठबंधन के तहत बीजेपी को 121 सीटें मिली है. पार्टी ने अपने कोटे से 9 सीटें मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को दे दी. इस तरह भाजपा के पाले में 112 सीटें आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2020 6:11 PM
an image

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को 35 प्रत्याशियों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा इन उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाये जाने के बाद इसे आज जारी कर दिया गया है. गौर हो कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से गठबंधन के तहत बीजेपी को 121 सीटें मिली है. पार्टी ने अपने कोटे से 9 सीटें मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को दे दी. इस तरह भाजपा के पाले में 112 सीटें आयी है.

विधानसभा क्षेत्र और उम्मीदवार के नाम

रामनगर (सुरक्षित) सीट से भागीरथी देवी
नरकटियागंज से रश्मि वर्मा
परिहार से गायत्री देवी
किशनगंज से स्वीटी सिंह
प्राणपुर से निशा सिंह
कोढ़ा (सुरक्षित) से कविता पासवान
बगहा से राम सिंह
लौरिया से विनय बिहारी
रक्सौल से प्रमोद सिन्हा
मोतिहारी से प्रमोद कुमार
चिरैया से लाल बाबू प्रसाद गुप्ता
ढाका से पवन जायसवाल
रीगा से मोतिलाल प्रसाद
बाथनहा (सुरक्षित) से अनिल राम
बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा
खजौली से अरुण शंकर प्रसाद
बिस्फी से हरिभूषण ठाकुर
छातापुर से नीरज कुमार सिंह
नरपतगंज से जयप्रकाश यादव
फारबिसगंज से विद्यासागर केसरी
जोकीहाट से रंजीत यादव
सिट्टी से विजय मंडल
बायसी से विनोद यादव
बनमनखी (सुरक्षित) से कृष्ण कुमार ऋषि
पूर्णिया से विजय खेमका
कटिहार से तारकिशोर प्रसाद
सहरसा से आलोक रंजन झा
दरभंगा से संजय सरावगी
हायाघाट से रामचंद्र शाह
केवटी से मुरारी मोहन झा
जाले से जीवेश कुमार
औराई से राम सूरत राय
कुढनी से केदार गुप्ता
मुजफ्फरपुर से सुरेश कुमार शर्मा
पाटेपुर (सुरक्षित) से लखिंदर पासवान भाजपा के प्रत्याशी होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version