सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह को कहलगांव से टिकट दिया गया है. वहीं सदानंद सिंह इस सीट से बेटे के लिए टिकट चाहते थे. इसके अलावा पार्टी ने बरबीघा से मुन्ना साही को उम्मीदवार बनाया है. मुन्ना साही जदयू से कांग्रेस में आए हैं.
यहां इन्हें टिकट– कांग्रेस ने 46 सीटों की सूची तैयार कर ली है. हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक स्व. आदित्य सिंह की बहू नीतू कुमारी, नवादा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ऊर्फ मनटन सिंह को वारसलीगंज से टिकट दिया गया है. वहीं कुछ पूर्व सांसदो को भी चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है.
सीटिंग विधायकों का नहीं कटेगा टिकट– पार्टी सूत्रों ने बताया कि सीटिंग विधायकों का टिकट नहीं काटा जाएगा. अधिकतर सीटिंग विधायक मैदान में उतरेंगे. वहींं बताया जा रहा है कि बक्सर सीट को लेकर पेंच फंस गया है. बक्सर सीट से एनडीए के नामों के ऐलान के बाद ही कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा करेगी.
Also Read: Bihar Vidhan Sabha chunav 2020 : साढ़े तीन दशकों में पहली बार नहीं देखने को मिलेगा भाकपा माले का चुनाव चिह्न
Posted by : Avinish Kumar Mishra