Bihar Election 2020: चुनाव से पहले अब एक और मुश्किल में घिरे VIP के मुकेश सहनी, इस मामले में हुआ FIR दर्ज
Bihar vidhan sabha election 2020, mukesh sahani VIP : विकासशील इंसाफ पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी मुश्किलों में घिर गए हैं. नामांकन के दौरान मास्क नहीं पहनने और भीड़ जुटाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. बिहार पुलिस ने मुकेश सहनी और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 10:07 AM
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : विकासशील इंसाफ पार्टी (VIP Party) के मुखिया मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) मुश्किलों में घिर गए हैं. नामांकन के दौरान मास्क नहीं पहनने और भीड़ जुटाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. बिहार पुलिस (Bihar Police News) ने मुकेश सहनी और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर मेंं नामांकन के दौरान मुकेश सहनी और उनके समर्थक आयोग कार्यालय पहुंचे. वहां न तो समर्थक मास्क (Mask) पहने थे, न ही कोरोना नियमों का पालन कर रहे थे, जिसके तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया.
इससे पहले, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने गुरुवार शाम अपने सभी 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. सहनी सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि एनडीए के तहत बीजेपी ने अपने कोटे की 121 सीटों में से 11 सीट दी है.
वीआईपी में टूट– विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति के पल-पल बदल रहे नजारे के साथ नेताओं के परिचय भी बदल रहे हैं. भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे हरि सहनी अब वीआइपी नेता हो गए हैं. इसी तरह पूर्व एमएलसी सह भाजपा नेता मिश्री लाल यादव ने भी वीआइपी का दामन थाम लिया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.