आरजेडी ने 20 प्रत्याशियों का आपराधिक इतिहास जारी कर बता दिया, अब लोहिया और जेपी से उसका वास्ता नहीं : सुशील मोदी
Bihar Vidhan Sabha Election 2020 बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर महागठबंधन पर निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, लोकनायक जेपी ने लंबे कांग्रेस शासन में पनपे भ्रष्टाचार, वंशवाद और तानाशाही के विरुद्ध व्यवस्था परिवतर्तन की लड़ाई के लिए अपने समय के युवाओं का नेतृत्व किया था. वह आंदोलन केवल सरकार बदलने और पद पाने के लिए नहीं, जनता की सेवा कर सकारात्मक बदलाव के लिए था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2020 7:51 PM
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर महागठबंधन पर निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, लोकनायक जेपी ने लंबे कांग्रेस शासन में पनपे भ्रष्टाचार, वंशवाद और तानाशाही के विरुद्ध व्यवस्था परिवतर्तन की लड़ाई के लिए अपने समय के युवाओं का नेतृत्व किया था. वह आंदोलन केवल सरकार बदलने और पद पाने के लिए नहीं, जनता की सेवा कर सकारात्मक बदलाव के लिए था.
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे जैसे लाखों छात्रों-नौजवानों ने जेपी के आदर्शों को अपना कर संघर्ष किया, जेल गए और फिर सार्वजनिक जीवन में योगदान का संकल्प लिया. दुर्भाग्यवश, लालू प्रसाद जैसे हमारे कुछ साथियों ने सत्ता के लिए न केवल कांग्रेस से हाथ मिलाया, बल्कि भ्रष्टाचार औऱ वंशवाद में डूब कर जेपी के आदर्शों का ही गला दबा दिया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि जेपी ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनके आंदोलन से आगे बढ़ा कोई ऐसा व्यक्ति कभी बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा जिसके राज में होने वाले नरसंहारों में दलित और पिछड़ी जातियों के लोग सबसे ज्यादा मारे जाएंगे. आज भी राजद का रवैया वही है इसलिए राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के चुनाव क्षेत्र राघोपुर में दलितों की झोपड़ी जलायी जाती है. राजद ने 20 उम्मीदवारों का आपराधिक इतिहास जारी कर बता दिया कि अब लोहिया,जेपी से उसका वास्ता नहीं रहा.