Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : महिला वोटर को किसी भी हाल में बूथ तक लाने का प्रयास, जानें भाजपा महिला मोर्चा की क्या है तैयारी

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : वोटिंग के दिन महिला मोर्चा के सदस्य मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2020 7:15 AM
feature

प्रह्लाद कुमार,पटना : बिहार चुनाव में कोरोना संक्रमण वोटरों को बूथ तक पहुंचने में कहीं से बाधक न बने. इसको लेकर भाजपा ने महिला मोर्चा के सदस्यों को पहली बार मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी है.

वोटिंग के दिन महिला मोर्चा के सदस्य मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे. इसके लिए हर विस के लिए कार्यनीति तैयार की गयी है. ताकि, महिला वोटर किसी भी हाल में बूथ तक पहुंचे व मतदान करें.

वोटिंग के बाद महिला वोटरों को करेगा फोन

महिला मोर्चा के अलग-अलग मंडल प्रभारी को दो हजार से अधिक महिला वोटरों को फोन करना है. लेकिन, यह फोन खुद वोटिंग करने के बाद करना है. ताकि, जो भी महिलाएं बूथ तक जाने में कोरोना के कारण घबराएं. उन्हें मोटिवेट कर बूथ तक पहुंचाया जा सके. तािक, संख्या में कमी नहीं आएं.

वोटरों के लिए इंतजाम

  • बुजुर्ग या विकलांग महिलाओं के लिए इ-रिक्शा व अन्य वाहनों का इंतजाम किया गया है

  • मतदान के दिन फोन पर बात नहीं होने पर महिलाओं के घर तक जाने के लिए अलग टीम बनायी गयी है.

  • महिला मोर्चा महिलाओं को बूथ जाने के पूर्व क्या तैयारी करनी है, इसकी जानकारी दे रही है.

रणनीति

ओबीसी के लिए महिलाओं की अलग टीम बनी है, जो हर मंडल में काम करेंगी. इसके लिए हर मंडल में सात महिलाओं को वोटरों को वोट देने में परेशानी नहीं हो, इसकी जिम्मेदारी दी गयी है.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version