Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : तेजस्वी का वादा, सरकार बनी तो बजट का 12 फीसदी शिक्षा पर खर्च करेंगे

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को विशेष प्रयास किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2020 7:02 AM
feature

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनी, तो शिक्षा पर बजट का 12% खर्च किया जायेगा. यह राष्ट्रीय औसत से भी कई गुना ज्यादा होगा. इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा. बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने को विशेष प्रयास किये जायेंगे.

उन्होंने यह बात मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी आवास के बाहर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही. राजद नेता तेजस्वी ने दावा किया कि उनके पास विकास का रोड मैप है. महंगाई को देखते हुए प्रदेश में वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ा कर 1000 रुपये तक की जायेगी.

साथ ही आशा, जीविका दीदी आदि को उचित मानदेय पर स्थायी किया जायेगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि 10 लाख नौकरी देने के मामले में बजट की कोई कमी नहीं होगी. क्योंकि, प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा विभाग होगा, जो 10-20 फीसदी खर्च कर पाती हो.

बची हुई सारी राशि सरेंडर की जाती है. हम इस राशि को सरकारी रोजगार देने में खर्च करेंगे. साथ ही दावा किया कि वे जो 15 साल में नहीं कर पाये, हम करने जा रहे हैं. दस लाख सरकारी नौकरी देने को हम प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री में विकास की मंशा ही नहीं

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर हैरत व्यक्त की कि बिहार समुद्र से सटा नहीं है. इसलिए उसका आर्थिक विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री की विकास की मंशा ही नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी नेता लालू प्रसाद के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई कल कारखाने लगवाये.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version