बिहार विधान सभा इलेक्शन 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. विभिन्न चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कैमूर के चार विधानसभा क्षेत्रों मोहनिया, भभुआ, चैनपुर और रामगढ़ में भी मतदान के तिथि का ऐलान हो गया है. बता दें कि कैमूर जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें मोहनिया, भभुआ, चैनपुर और रामगढ़ विधानसभा है वहीं यह जिला दो संसदीय क्षेत्रों में बंटा हुआ है. गैरतलब है कि कैमूर का प्राशासनिक मुख्यालय भभुआ है. पर्वत और कैमूर वन्यजीव अभ्यारण यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है. इसके अलावा, रामगढ़, दुरौली, चैनपुर, भगवानपुर, भभुआ, बिद्यानाथ और मुंडेश्वरी स्टोन मंदिर आदि भी यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल है. 3,362 किमी² में फैले गया जिले की कुल जनसंख्या(2011 के जनगणना के अनुसार) 16 लाख 30 हजार है.
संबंधित खबर
और खबरें