Bihar election 2020 schedule : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में खगड़िया जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान की तिथि का ऐलान हो गया है. बता दें कि यह बिहार के महत्वपूर्ण जिलों में से एक है. खगड़िया कभी अनुमंडल के रूप में मुंगेर जिले का भाग था. वर्ष 1943-44 में खगड़िया को अनुमंडल बनाया गया. और 1981 में तत्काल प्रभाव से इसे जिला के रूप में प्रोन्नत किया गया. गंगा, कोसी तथा गंडक यहाँ की मुख्य नदियाँ हैं. यह जिला सात नदियों गंगा, कमला बालन, कोशी, बूढ़ी गंडक,करहा, काली कोशी और बागमती से घिरा हुआ है. इसके अलावा, यह जिला सहरसा जिले के उत्तर, मुंगेर और बेगुसराय जिले के दक्षिण, भागलपुर और मधेपुरा जिले के पूर्व तथा बेगुसराय और समस्तीपुर जिले के पश्चिम से घिरा हुआ है. इस जगह को फरकिया के नाम से भी जाना जाता है. सड़क मार्ग द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों से खगड़िया आसानी से पहुंचा जा सकता है. राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से खगड़िया पहुंच सकते हैं. इस जिले की जनसंख्या(2011 के जनगणना के अनुसार) 16 लाख 66 हजार 886 है.
संबंधित खबर
और खबरें