बिहार में विधानसभा चुनाव के तिथि की घोषणा हो गई है. राज्य के पूर्णिया जिले में 7 Nov को दूसरे चरण में मतदान की घोषणा की गई है. 2011 की जनगणना के अनुसार, पूर्णिया नगर निगम की कुल आबादी 242,26 थी, जिसमें से 242,26 पुरुष और 138,171 महिलाएं थीं. पिछले चुनाव में भाजपा विजय कुमार खेमका ने कांग्रेस की इंदु सिन्हा को शिकस्त दी थी. क्षेत्र के कुल वोटरों की संख्या 185001 है जिसमें 97347 पुरुष हैं और 97654 महिलाएं हैं. इस जिले की जनता चाहती है कि आने वाले चुनाव में वही प्रत्याशी जीते जो क्षेत्र की आधारिक संरचना पर ध्यान दे
संबंधित खबर
और खबरें