Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : पश्चिमी चम्पारण के सभी विधानसभा पर किस दिन और किस चरण में होंगे चुनाव, यहां देखिए लिस्ट
Bihar election 2020 schedule, बिहार विधान सभा चुनाव 2020 : West Champaran assembly election किस चरण में किस date में होंगे. election date in West Champaran, West Champaran me chunav kab hai, election date 2020 schedule and update , West Champaran election 2020 month, West Champaran vidhan parishad chunav 2020, West Champaran vidhan sabha chunav 2020, West Champaran vidhan sabha seat list, West Champaran election news and विधान सभा सीट लिस्ट 2020.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 6:53 PM
पश्चिमी चम्पारण के उत्तर में नेपाल और दक्षिण में गोपालगंज जिला स्थित है. भारत और नेपाल की सीमा से लगा यह क्षेत्र स्वाधीनता संग्राम के दौरान काफी सक्रिय रहा है. महात्मा गांधी ने यहीं से अंग्रेजों के खिलाफ नील आंदोलन से सत्याग्रह की मशाल जलाई थी. नैसर्गिक सुंदरता से सजा यह ऐतिहासिक जिला जल और वनसंपदा से पूर्ण है. जिले का क्षेत्रफल 5228 वर्ग किलोमीटर है तो वहीं इसकी जनसंख्या 26 लाख 8 हजार 619 है, जिसमें से 89 प्रतिशत जनसंख्या गांवों में और 10 प्रतिशत आबादी शहरों में निवास करती है. पश्चिम चंपारण संसदीय सीट के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें नौतन, चनपटिया, बेतिया, रक्सौल, सुगौली और नरकटिया शामिल है.
2014 लोकसभा चनाव के आंकड़ों के मुताबिक, यहां कुल वोटरों की संख्या 14 लाख है. पश्चिम चंपारण की 77 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की और 21 प्रतिशत मुस्लिमों की है.