बिहारीगंज विधानसभा का हाल
आपको बता दें कि 2010 के परिसीमन में बना बिहारीगंज विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक निरंजन मेहता इस बार के चुनाव में जदयू की ओर से उम्मीदवार थें, जबकि पूर्व सांसद शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव महागठबंधन समर्थित कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. पूर्व मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा के पति विजय कुमार कुशवाहा इस विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के उम्मीदवार थें. 2010 के नये परिसीमन के बाद बनी इस सीट से यहां जदयू का ही कब्जा रहा था. वर्तमान समय में यह सीट जदयू-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुयी थी. यहां बागी व निर्दलीय खेल बिगाड़ने में लगे हुए थे.
बिहारीगंज विधानसभा 2020
कुल वोटर 284140
पुरुष वोटर 147321
महिला वोटर 136811
थर्ड जेंडर 8
प्रमुख प्रत्याशी
निरंजन कुमार मेहता (जदयू) Niranjan Kumar Mehta (JDU)
सुहाषिनी (कांग्रेस) Suhashini (Congress)
बिहारीगंज विधानसभा चुनाव 2015
वर्ष 2015 के बिहारीगंज विधानसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशी निरंजन कुमार मेहता 78361 वोट लाकर पहले, वहीं भाजपा के रवींद्र चरण यादव 44086 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
प्रत्याशी (पार्टी) वोट
निरंजन कुमार मेहता (Niranjan Kumar Mehta) (जदयू) 78361
रवींद्र चरण यादव (भाजपा) 49108
बिहारीगंज विधानसभा चुनाव 2010
वर्ष 2010 के बिहारीगंज विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी के रेणु कुमारी 79062 वोट लाकर पहले तो राजद की प्रभाष कुमार 29065 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं थी.
प्रत्याशी (पार्टी) वोट
रेणु कुमारी (Renu Kumari) (जदयू) 79062
प्रभाष कुमार (Prabhash Kumar) (राजद) 29065
Posted By: Sumit Kumar Verma