दरअसल, 17 जिले की 94 सीट पर होने वाले वोटिंग में कुल 1464 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. मुख्य तौर पर दूसरे चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, नालंदा, बेगूसराय, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, भागलपुर और खगड़िया जिला के विधानसभा सीट शामिल हैं. इस चरण में प्रधानमंत्री और एनडीए के फायर ब्रैंड नेताओं की कई चुनावी सभाएं भी हो चुकी है.
क्यों खास है भाजपा के लिए यह चरण
-
इस चरण के लिए भाजपा के 46 उम्मीदवार मैदान में है. इस फेज में भाजपा की सबसे ज्यादा 94 में से 28 सीटों पर राजद के साथ भिड़ंत होनी है.
-
2015 चुनाव के मुकाबले इस बार भाजपा के लिहाज से पूरा सियासी समीकरण बदला हुआ है. दरअसल, पिछले चुनाव में राजद और जेडीयू एक साथ भाजपा के खिलाफ मैदान में थे. ऐसे में कई सीटों पर जहां बीजेपी की सीधी टक्कर जेडीयू उम्मीदवारों से थी. वहीं, इस वर्ष के दूसरे चरण में मुकाबला सीधे तौर पर राजद से है. आपको बता दें कि भाजपा नेता राणा रणधीर ने मधुबन सीट से पिछले चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार शिवाजी राय को हराया था. जबकि, इस बार उनका मुकाबला राजद के मदन शाह से हैं.
-
कुछ इसी तरह देखा जाए तो बांकीपुर विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा भाजपा के नितिन नवीन के सामना होने वाला है. वहीं, इसी सीट से प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष और सीएम उम्मीदवार पुष्पम प्रिया भी चुनौती दे रही हैं. इधर, भागलपुर में भी कांग्रेस के अजित शर्मा के खिलाफ भाजपा के रोहित पांडेय मैदान में है.
-
बेगूसराय कांग्रेस की अमिता भूषण को भाजपा के कुंदन सिंह से अच्छी चुनौती मिल रही है.
-
भाजपा नेता नंद किशोर यादव पटना साहिब से मैदान में है. उन्हें कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा से चुनौती मिली है.
Posted By: Sumit Kumar Verma