बिहार चुनाव 2020 : ‘EVM पर सवाल उठाने वाले राहुल-तेजस्वी हार रहे चुनाव’- चिराग ने महागठबंधन पर बोला हमला, नीतीश को लेकर कही ये बात
Chirag paswan, Bihar Chunav 2020 : बिहार चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव से पहले लोजपा नेता चिराग पासवान ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि राहुल गांधी जो सवाल उठा रहे हैं, इससे लगता है ये लोग चुनाव हार रहे हैं. वहीं चिराग ने नीतीश पर भी निशाना साधा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2020 1:34 PM
Bihar Chunav 2020 : बिहार चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव से पहले लोजपा नेता चिराग पासवान ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि राहुल गांधी जो सवाल उठा रहे हैं, इससे लगता है ये लोग चुनाव हार रहे हैं. वहीं चिराग ने नीतीश पर भी निशाना साधा.
राहुल गांधी पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा, ‘मैं उनके बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन जब-जब कांग्रेस या महागठबंधन के लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं तो इसका मतलब होता है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है. क्योंकि ये सवाल वो वहां नहीं उठाते जहां उनकी सरकार बनी है.’
नीतीश से पूछा ये सवाल- चिराग पासवान ने पीसी के दौरान कहा कि नीतीश सरकार 10 को हट रही है. वहीं चिराग ने पूछा, ‘आदरणीय नीतीश जी बिहार की बेटियों को स्कूल भेजने की बात मंच से बता रहे है.10वीं 12वीं के विद्यालयों का हाल कभी जाकर देखा है मुख्यमंत्री जी ने. नीति आयोग के अनुसार देश में सबसे निचले स्तर की शिक्षा व्यवस्था में बिहार का नाम आता है. इसपर जवाब दें.’