तेजस्वी का ट्वीट, कहा- मैं शवों पर चुनाव कराने की सहमति देने वाला अंतिम व्यक्ति होऊंगा
Corona Pandemic Bihar Latest Politics News Update Bihar Assembly Elections 2020 पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में राजद नेता तेजस्वी यादव ने लिखा है कि वे शवों पर चुनाव की सहमति देने वाले अंतिम व्यक्ति होंगे. यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वीकार करते हैं कि कोरोना अभी भी संकट है तो स्थिति में सुधार होने तक चुनाव स्थगित किया जा सकता है. अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि कोरोना समस्या नहीं है तो चुनाव पारंपरिक तरीकों से होने चाहिए.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2020 8:34 PM
Corona Pandemic Bihar Latest Politics News Update Bihar Assembly Elections 2020 पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में राजद नेता तेजस्वी यादव ने लिखा है कि वे शवों पर चुनाव की सहमति देने वाले अंतिम व्यक्ति होंगे. यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वीकार करते हैं कि कोरोना अभी भी संकट है तो स्थिति में सुधार होने तक चुनाव स्थगित किया जा सकता है. अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि कोरोना समस्या नहीं है तो चुनाव पारंपरिक तरीकों से होने चाहिए.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस महामारी को संभालने में बिहार सरकार की विफलता के कारण लोगों में अराजकता और असुरक्षा की भावना पैदा हो गयी है. ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें कोई शमन की रणनीति नहीं है, नये मामलों में तेजी से वृद्धि चिंताजनक है.
अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि बिहार आइसबर्ग की नोक पर बैठा है. यह दिन-ब-दिन बिगड़ रहा है और आने वाले दिनों में अनगिनत लोगों चिकित्सकीय देखभाल की कमी के कारण मौत हो सकती है. कोरोना के खतरनाक प्रसार को देखते हुए चुनाव कराने का उपयुक्त समय नहीं है.