अवधेश कुमार ने कहा कि पार्टी ने नौ अगस्त को ट्रेड यूनियन, किसान संगठनों युवा, छात्र व महिला संगठन द्वारा जुझारू ढंग से देश बचाओ दिवस मनाने का आह्वान किया. पार्टी ने केंद्रीय कमेटी के 20 से 26 अगस्त 16 सूत्री मांगों को लेकर जन अभियान एवं प्रतिरोध आयोजित करने के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित होगा. पहले चरण में पार्टी इकाइयों, गांव व पंचायत स्तरों पर अभियान चलाकर प्रतिरोध प्रदर्शन, पंचायत कार्यालयों पर प्रदर्शन, जन मार्च आदि आयोजित किए जायेगे. दूसरे चरण में सभी प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जायेगा और अंत में जिला स्तर पर प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
अवधेश कुमार ने कहा कि पार्टी ने आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने तथा अपने जनाधार वाले क्षेत्रों से अपना उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया. पार्टी जदयू भाजपा गठबंधन को परास्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और इस सिलसिले में वामपंथी एकता कायम करते हुए जनवादी, धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ तालमेल कर मतों का बिखराव को रोकने का काम करेंगी. पार्टी के चुनाव आयोग से चुनाव के लिए उपर्युक्त वातावरण तैयार करने सभी दलों के लिए समान धरातल पर समान अवसर प्रदान करने, डिजिटल चुनाव के प्रणाली पर रोक लगाने तथा चुनाव में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की है.
Upload By Samir Kumar