बिहारशरीफ में युवक की हत्या कर स्कूल के ग्राउन्ड में गोल पोस्ट से लटकाया शव, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के प्रांगण में हर दिन सुबह के समय सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं. इसी दौरान लोगों ने गोलपोस्ट से एक शव को लटका हुआ देखा और पुलिस को इस बात की सूचना दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2023 10:01 PM
an image

बिहार के नालंदा जिले में बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को बिहार थाना क्षेत्र के सोगरा हाइस्कूल के प्रांगण में फुटबॉल के गोल पोस्ट से लटका दिया. बुधवार की सुबह पुलिस ने उसका शव बरामद किया. मृत युवक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के कायमपुर निवासी महेंद्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. वह बिहार शरीफ में ही रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था.

गोल पोस्ट से लटका मिला शव

घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोगरा स्कूल के प्रांगण में हर दिन सुबह के समय सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं. इसी दौरान लोगों ने गोलपोस्ट से एक शव को लटका हुआ देखा और पुलिस को इस बात की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर इसकी सूचना युवक के परिजन को दी.

प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका

मृत युवक के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को उपेन्द्र अपनी पत्नी के इंटर परीक्षा का प्रैक्टिकल दिला कर बिहारशरीफ लौट गया था. युवक बीए पार्ट टू का छात्र है. वह बिहारशरीफ में ही रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था. उन्होंने बताया कि उपेन्द्र का कुछ युवकों से विवाद हुआ था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी है. लोगों ने आशंका जतायी है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गयी है. सामाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.

Also Read: बिहार में लोन देने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी, 72 घंटे में 60 हजार रुपये मिलने का दिया था झांसा

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा

इस मामले में बिहार थानाध्यक्ष विरेंदर यादव से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन सरकारी मोबाइल किसी और पुलिस पदाधिकारी के जिम्मे छोड़ कर चले गये, जिस कारण से उनसे बात नहीं हो पायी. बिहार थाना की पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version