Coronavirus, EC Guidelines: कोरोना संकट के बीच बिहार चुनाव में प्रत्याशी कैसे करेंगे प्रचार, क्या है गाइडलाइंस

Coronavirus, EC Guidelines : चुनाव आयोग ने कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए नयी गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 5:28 PM
feature

Coronavirus, EC Guidelines : चुनाव आयोग ने कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए नयी गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है. आयोग ने कोरोना काल के दौरान चुनाव और उपचुनाव के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी कर दिया हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के संकट के बीच देश के कई हिस्सों चुनाव होने है, इसे लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत आने वाले चुनावों में नामांकन ऑनलाइन दाखिल किए जाएंगे. साथ ही चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के लिए कई नियमों का पालन भी करना होगा.

नयी गाइडलाइन

चुनाव आयोग ने कोरोना के समय चुनाव के आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं. अब ऑनलाइन नॉमिनेशन फाइल किया जा सकेगा. चुनाव संबंधी गतिविधियों के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. आयोग ने गाइडलाइन जारी कर बताया कि इस बार उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा जब चुनाव में कोई उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेगा. कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए नयी गाइडलाइंस से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

वहीं चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं. निर्वाचन आयोग 11 सितंबर को एक रिक्त स्थान (राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन के बाद) को भरने के लिए उत्तर प्रदेश से राज्यों की परिषद के लिए उपचुनाव आयोजित करेगा.

बता दे कि इस साल के अंत तक बिहार में चुनाव हो सकते हैं. आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन को बिहार चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा और अक्तूबर-नवंबर में किसी समय चुनाव कराये जाने की संभावना है. कोरोना वायरस और बारिश के कारण हाल में कई उपचुनावों को टाल दिया गया था. अब तक चुनाव के किसी नये कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गयी है.

Posted By : Rajat kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version