बिहार विधान सभा इलेक्शन 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. विभिन्न चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में गया के छह विधानसभा क्षेत्रों शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज में भी मतदान के तिथि का ऐलान हो गया है. 4,976 किमी में फैले गया जिले की कुल जनसंख्या (2011 के जनगणना के अनुसार) 43 लाख 79 हजार है. बता दें कि बिहार का गया जिला राज्य के सांस्कृतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. गया से 17 किलोमीटर की दूरी पर बोधगया स्थित है जो बौद्ध तीर्थ स्थल है, यहां देश के ही नहीं बल्कि विदेशों से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. बता दें कि गया, मध्य बिहार का एक महत्वपूर्ण शहर है, जो फल्गु नदी के तट पर स्थित है. यह राज्य का दूसरा सबसे बडा शहर है.
संबंधित खबर
और खबरें