महामारी के बीच कैसे होंगे बिहार में विधानसभा चुनाव : संजय राउत, चुनावी मुद्दे को लेकर कसा तंज

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को यह जानना चाहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कैसे कराये जायेंगे. राज्य में तीन चरणों में (28 अक्टूबर, तीन और सात नवंबर) विधानसभा चुनाव होंगे.

By Agency | September 26, 2020 5:44 PM
an image

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को यह जानना चाहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कैसे कराये जायेंगे. राज्य में तीन चरणों में (28 अक्टूबर, तीन और सात नवंबर) विधानसभा चुनाव होंगे.

संजय राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है, क्योंकि बिहार विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने को है, ”ऐसे में सवाल यह है कि क्या कोविड-19 समाप्त हो गया है?”

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ”इस तरह के माहौल में चुनाव कैसे होगा? देश जरूर जानना चाहेगा. चुनाव प्रचार और रैलियां कैसे होंगी? मतदान ऑनलाइन नहीं हो सकता। आपको कतार में खड़ा होना होगा.”

उन्होंने कहा कि महामारी के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, ऐसे में मतदान प्रतिशत नहीं गिरना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि हाल ही में संसद में पारित किये गये कृषि विधेयक क्या चुनाव का मुद्दा बनेंगे?

शिवसेना सांसद संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है और वहां पर चुनाव विकास, कानून व्यवस्था तथा शासन के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए.

उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या को बिहार में राजनीतिक मुद्दा बनाये को लेकर राज्य की पार्टियों पर संभवत: निशाना साधते हुए कहा, ”यदि ये मुद्दे खत्म हो गये हैं, तो कुछ मुंबई से मंगाया जा सकता है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version