Bihar Vidhan Sabha Election Date 2020 : जमुई के सभी विधानसभा पर किस दिन और किस चरण में होंगे चुनाव, यहां देखिए लिस्ट
बिहार विधान सभा चुनाव 2020 : Jamui assembly election किस चरण में किस date में कहां-कहां होंगे, जाने विस्तार से www.prabhatkhabar.com पर | One stop search for election date in Jamui, Jamui election date 2020 schedule and update , Jamui election 2020 month, Jamui vidhan parishad chunav 2020, Jamui vidhan sabha chunav 2020, Jamui vidhan sabha seat list, Jamui election news and विधान सभा सीट लिस्ट 2020.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 4:19 PM
Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : बिहार में विधान सभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. राज्य में को तीसरे चरण में मतदान करवाई जाएगी. वर्तमान में, जमुई लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा (विधान सभा) क्षेत्र शामिल हैं. य़े हैं तारापुर, शेखपुरा, सिकंदरा, जमुई,झाझा, चकाई.
जिसे में कुल वोटरों की संख्या है 157174, जिसमें 81455 पुरुष हैं और 75719 महिलाएं. पिछले चुनाव में राजद के विजय प्रकाश ने जीत दर्ज की थी. जिन्होंने भाजपा के अजॉय प्रताप को शिकस्त दी थी. इस बार जमुई में आम जनता की शिकायत पानी, बिजली और जाम को लेकर है. वोटर चाहते हैं कि जिसकी भी सरकार बनें वो उनके लिए इन जरूरतों को पूरा जरूर करे. आपको बता दें 21 फरवरी, 1991 को जमुई का गठन एक जिले के रूप में हुआ था.
इसके अलावा आपको ये जानना भी जरूरी है कि पिछले साल लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान बिहार में क्रमशः हाजीपुर और जमुई लोकसभा सीटों से जीते हैं.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .