Bihar Chunav 2020 : Lalu Prasad Yadav की पार्टी पर भारी Pushpam Priya का चुनावी घोषणा पत्र ! कहा- ’80 लाख लोगों को देंगे रोजगार’

Pushpam Priya Chaudhary, Lalu yadav news :पुष्पम प्रिया ने प्लूरल्स पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया है. मेनिफेस्टो के अनुसार ही काम करने की बात कही गई है. मेनिफेस्टो में 80 लाख रोजगार देने की बात कही गई है. वहीं लालू यादव की पार्टी राजद ने बिहार मेंं 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही है

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 11:36 AM
feature

Bihar Chunav 2020 : बिहार में पहले और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही पुष्पम प्रिया चौधरी एक्शन में आ गई है. पुष्पम (Pushpam Priya) ने प्लूरल्स पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया है. मेनिफेस्टो के अनुसार ही काम करने की बात कही गई है. मेनिफेस्टो में 80 लाख रोजगार देने की बात कही गई है. वहीं लालू यादव की पार्टी राजद ने बिहार मेंं 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही है. आइए जानते हैं पुष्पम प्रिया के चुनावी मेनिफेस्टो के बारे में…

प्लूरल्स पार्टी के मेनिफेस्टो मेंं कहा गया है कि बिहार का विकास आठ जोन में बनाकर किया जाएगा. इसके तहत सभी जिलों को सम्मिलित किया जाएगा. इसकू अलावा, सभी डेवलपमेंट जोन में अद्यौगिक प्लांट का विकास किया जाएगा. वहीं कृषि को बिहार में उद्योग क दर्जा दिये जाने की बात कही गई है.

80 लाख रोजगार– बिहार चुनाव में प्लूरल्स पार्टी ने अपनेघोषणापत्र में 80 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही है. प्लूरल्स पार्टी ने कहा है कि बिहार में जीत के बाद 80 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. बता दें कि राजद भी बेरोजगारी के नाम पर ही चुनाव लड़ रही है.

बता दें कि इससे पहले बिहार चुनाव में उतरीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) ने बिहार चुनाव राष्ट्रपति शासन में कराने की मांग की है. उनके मुताबिक ‘प्लुरल्स पार्टी बिहार को बदलना चाहती है. उनके कैंडिडेट्स को धमकी मिल रही है. महिला प्रत्याशियों पर कमेंट हो रहे हैं.’ उन्होंने मांग की है ‘उनके कैंडिडेट्स किसी भी डर में नहीं रहना चाहते हैं. देश के संविधान ने हमें स्वतंत्रता का अधिकार दिया है. जबकि, प्लुरल्स पार्टी के कैंडिडेट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.’

Also Read: Bihar Election 2020: क्या सफल होगा Pushpam Priya का ये मास्टर स्ट्रोक! इस सीट से ‘बाहुबली’ के सामने हाउसवाइफ को दिया टिकट

Posted By : Avinish kumar mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version