Bihar chunav 2020 : मुजफ्फरपुर के गायघाट सीट से पुलिस लाठीचार्ज की खबर सामनेआई है. राजद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पर्ची बांटने वक्त पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. वहीं इस मसले पर अब तक प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
मिली जानकारी के अनुसार राजद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि गायघाट के कटरा मध्य विद्यालय के पास पुलिस द्वारा वोटिंग पर्चा भरने के कारण लोगों के ऊपर लाठी चार्ज किया, जिससे कई कार्यकर्ता घायल हो गए.
मुजफ्फरपुर के गायघाट सीट पर पर्ची बांट रहे राजद कार्यकर्ताओं का आरोप- पुलिस ने किया लाठीचार्ज.
Video : Madhav@prabhatkhabar pic.twitter.com/doiy2SYZiz— Avinish Mishra (@AvinishIIMC) November 7, 2020
राजद नेताओं ने किया हंगामा– वहीं मामला सामने आने के बाद राजद नेताओं ने हंगामा किया. वहीं इस पूरे मामले पर अब तक प्रशासन ने कोई बयान नहीं दिया है.
मुजफ्फरपुर के गायघाट सीट पर रिकॉर्ड मतदान हो रहा है. यहां से लोजपा के कैंडिडेट कोमल सिंह है, जबकि जदयू की ओर से महेश्वर यादव मैदान में है. जबकि राजद से निरंजन राय है. वहीं कोमल सिंह की मां वीणा देवी वैशाली से सांसद भी है. यह सीट मुजफ्फरपुर की काफी चर्चित सीटों में से एक है. अब तक यहां 25 फीसदी वोटिंग हुआ है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी
Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी तेज, अवैध हथियारों से लेकर पोल बायकॉट तक हर मुद्दे पर सख्त निर्देश
लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Photo: अयोध्या में राम की प्राण प्रतिष्ठा पर रौशन हुए मिथिला के महल, किले और मंदिर, 22 को मनाया जाएगा दीपोत्सव