राजद सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन मेंं सीटों का नाम फाइनल हो गया है. पार्टी आज पहली सूची जारी करेगी. इस सूची में पहले चरण के 71 सहित बड़े नामों और क्षेत्र की भी घोषणा की जा सकती है. वहीं कांंग्रेस भी पहली सूची जारी कर सकती है.
श्याम रजक की बदलेगी सीट– सूत्रों के मुताबिक, जदयू से राजद में आए श्याम रजक की परंपरागत सीट फुलवारी शरीफ महागठबंधन में अब भाकपा माले को दे दी गई है. श्याम रजक यहां से विधायक होते आये हैं. अब बताया जा रहा है कि श्याम रजक मसौढ़ी से राजद के उम्मीदवार होंगे. भाकपा माले को फुलवारीशरीफ के अलावा पालीगंज और दीघा की भी सीटें मिली हैं. माले सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.
एनडीए में भी सीट बंटवारे पर फैसला– वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे पर कमोबेश फाइनल फैसला हो चुका है. अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. इन सबसे बीच रविवार को हाई प्रोफाइल मीटिंग का दौर चलेगा. एक तरफ दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम 6 बजे होनी है.
Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : सर्विस वोटर, दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को नहीं करना पड़ेगा खर्च, आयोग उठायेगा डाक का खर्च
Posted By : Avinish Kumar Mishra