बिहार चुनाव 2020 को लेकर तीनों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. सुपौल जिले में तीसरे फेज में हुए मतदान के दौरान सुपौल विधानसभा में भी मुकाबला दिलचस्प रहा. यहां एनडीए की सीट जदयू के खाते में गई थी. जदयू ने बिजेंद्र प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था जिनकी सीधी टक्कर कांग्रेस के प्रत्याशी मिन्नतुल्लाह रहमानी से रही. लोजपा ने भी यहां से प्रभाष चंद्र मंडल को अपना प्रत्याशी बनाया था. बिहार इलेक्शन 2020 के आए परिणाम में जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कांग्रेस के प्रत्याशी मिन्नतुल्लाह रहमानी को सीधे मुकाबले में पराजित कर जीत हासिल की है.
संबंधित खबर
और खबरें