जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के 601 शिक्षकों को मिली प्रोन्नति

शनिवार का दिन जिले के वैसे नियमित शिक्षकों के लिए शुभ रहा जो वर्षों से प्रवरण वेतनमान का इंतजार कर रहे थे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 2, 2025 8:41 PM
an image

बिहारशरीफ. शनिवार का दिन जिले के वैसे नियमित शिक्षकों के लिए शुभ रहा जो वर्षों से प्रवरण वेतनमान का इंतजार कर रहे थे. शिक्षा विभाग के उप सचिव के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा शनिवार को ऐसे 601 प्रारंभिक विद्यालयों के नियमित शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई है जो वर्षों से न्यायालय के आदेश का अनुपालन का इंतजार कर रहे थे. प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति मिलने से शिक्षकों में भारी खुशी देखी जा रही है. शिक्षकों के द्वारा पूर्व के वर्षों में कई बार इसके लिए आंदोलन भी किए गए थे. अंततः कुछ शिक्षकों के द्वारा न्यायालय में मामले को ले जाया गया था. राघवेंद्र शर्मा एवं अन्य बनाम राज्य सरकार का सीडब्ल्यूजेसी नंबर 15610/ 2018 में पटना हाई कोर्ट के द्वारा शिक्षकों के पक्ष में निर्णय दिया गया था. इसके बावजूद विभाग के द्वारा शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दी गई थी. इसके लिए शिक्षकों को कई बार अवमानना का मामला भी न्यायालय में ले जाना पड़ा. अंततः शिक्षा विभाग के उप सचिव के निर्देशानुसार शनिवार को ऐसे 601 शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति दे दी गई है. जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय के सूचना पट्ट पर ऐसे 601 शिक्षकों के नामों की सूची प्रकाशित कर दी गई है. शिक्षकों को किसी भी तरह का दावा आपत्ति के लिए दो दिनों का समय दिया गया है. इस संबंध में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों सुनीता कुमारी सिन्हा तथा संजय कुमार सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों को लंबे इंतजार के बाद अपना हक मिला है. हालांकि शिक्षकों को भी अपना हक न्यायालय से लेना पड़ता है यह अच्छी बात नहीं है. अब सूचना प्रकाशित होने के बाद संबंधित शिक्षक पर्यावरण वेतनमान प्राप्त कर सकेंगे हालांकि जिनके नाम में किसी प्रकार की त्रुटि है, वह अपने साक्ष्य तथा दस्तावेजों के साथ जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. बिहारशरीफ. शनिवार का दिन जिले के वैसे नियमित शिक्षकों के लिए शुभ रहा जो वर्षों से प्रवरण वेतनमान का इंतजार कर रहे थे. शिक्षा विभाग के उप सचिव के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा शनिवार को ऐसे 601 प्रारंभिक विद्यालयों के नियमित शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई है जो वर्षों से न्यायालय के आदेश का अनुपालन का इंतजार कर रहे थे. प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति मिलने से शिक्षकों में भारी खुशी देखी जा रही है. शिक्षकों के द्वारा पूर्व के वर्षों में कई बार इसके लिए आंदोलन भी किए गए थे. अंततः कुछ शिक्षकों के द्वारा न्यायालय में मामले को ले जाया गया था. राघवेंद्र शर्मा एवं अन्य बनाम राज्य सरकार का सीडब्ल्यूजेसी नंबर 15610/ 2018 में पटना हाई कोर्ट के द्वारा शिक्षकों के पक्ष में निर्णय दिया गया था. इसके बावजूद विभाग के द्वारा शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दी गई थी. इसके लिए शिक्षकों को कई बार अवमानना का मामला भी न्यायालय में ले जाना पड़ा. अंततः शिक्षा विभाग के उप सचिव के निर्देशानुसार शनिवार को ऐसे 601 शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति दे दी गई है. जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय के सूचना पट्ट पर ऐसे 601 शिक्षकों के नामों की सूची प्रकाशित कर दी गई है. शिक्षकों को किसी भी तरह का दावा आपत्ति के लिए दो दिनों का समय दिया गया है. इस संबंध में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों सुनीता कुमारी सिन्हा तथा संजय कुमार सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों को लंबे इंतजार के बाद अपना हक मिला है. हालांकि शिक्षकों को भी अपना हक न्यायालय से लेना पड़ता है यह अच्छी बात नहीं है. अब सूचना प्रकाशित होने के बाद संबंधित शिक्षक पर्यावरण वेतनमान प्राप्त कर सकेंगे हालांकि जिनके नाम में किसी प्रकार की त्रुटि है, वह अपने साक्ष्य तथा दस्तावेजों के साथ जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version