शेखपुरा. शेखपुरा-घाटकुसुम्भा सड़क पर पुरैना गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृतक बालक लखीसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरधरपुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार का पांच वर्षीय पुत्र मानसी कुमार बताया जाता है. मृत बालक शेखपुरा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल का भांजा था. वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां पुरैना गांव आया हुआ था. इसी क्रम में वह सड़क के किनारे खेल रहा था तभी वहां से काफी तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया .घटना के दौरान आसपास खड़े ग्रामीण चिल्लाते रहे परंतु ट्रैक्टर चालक बच्चे को रौंदते हुए गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला. घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई .आनन-फानन में काफी नाजुक स्थिति में बच्चे को लेकर ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी. चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया परंतु वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने बच्चे की मृत्यु होने की जानकारी ग्रामीणों के भड़कने भय से वहां मौजूद परिजनों को नहीं दी. अस्पताल में परिजनों ने मचाया हंगामा बताया जाता है कि इस दौरान मौत हो जाने की सूचना से अनजान वहां मौजूद ग्रामीणों ने यह देखा कि बच्चे का किसी प्रकार का इलाज शुरू नहीं किया गया है. तब उन्होंने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि, इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी ने बच्चे की मौत के बारे में उन्हें जानकारी दी और फिर किसी प्रकार समझा बूझकर उन्हें शांत कराया गया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे को रौंदने के बाद वहां से भाग निकले ट्रैक्टर की भी पहचान की गई, परंतु जब ट्रैक्टर मालिक के घर कुछ ग्रामीण गए तो ट्रैक्टर मालिक ने इस घटना से इनकार करते हुए उल्टे ही उनके यहां पहुंचे ग्रामीणों से नोंकझोंक की .बहरहाल इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.
संबंधित खबर
और खबरें